नवादा: बिहार के नवादा में विश्व मृदा दिवस पर एसबीआई के कृषि शाखा (SBI Agriculture Branch in Nawada) में किसानों के साथ कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में डीजीएम गया जोरा सिंह, जिला कृषि पदाधिकारी संतोष कुमार सुमन एवं रीजनल मैनेजर नालंदा साधन कुमार सहित कई अन्य पदाधिकारी शामिल हुए. इस दौरान पदाधिकारियों को गुलदस्ता और शॉल देकर सम्मानित किया गया. इस कार्यशाला में पदाधिकारी किसानों की समस्या से रूबरू हुए. उसके बाद किसानों के उत्थान के लिए बैंक द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं की जानकारी दी गई.
पढ़ें-विश्व मृदा दिवस: पौधारोपण कर किसानों ने हानिकारक केमिकल का प्रयोग नहीं करने की ली शपथ
खेती का पैटर्न बदलना है जरूरी: डीजीएम जोरा सिंह ने विश्व मृदा दिवस पर मिट्टी की सुरक्षा कैसे हो इस पर चर्चा की. साथ ही बैंक के द्वारा किसानों के लिए चलाए जा रहे योजनाओं की जानकारी भी दी. उन्होंने कहा कि किसान का विकास होगा, तभी देश का विकास संभव है. किसान खेती के पैटर्न को बदलें सिर्फ गेहूं और धान की फसल पर आश्रित नहीं रहे. इसके साथ सब्जियां, मशरूम आदि फसल भी लगाएं. किसानों को अन्य व्यवसाय से भी जुड़ना चाहिए ताकि वह आर्थिक रूप से सशक्त बन सके.