नवादा: बिहार में नवादा के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र में एक महिला की हत्या (Woman Murdered by Poison For Dowry in Nawada) कर दी गई. बाघी गांव में भोजन में जहर देकर एक विवाहिता की हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. घटना के बाद महिला के परिजनों में कोहराम मच गया है. हत्या का आरोप लगाते हुए मृतका अरुणिका कुमारी के पिता विजय कुमार ने बताया कि हमने अपनी पुत्री का विवाह धूमधाम से बाघी गांव के प्रमोद कुमार के पुत्र उत्पल कांत उर्फ पिंटू कुमार से 2016 में किया था. विवाह के कुछ दिन तक तो सब ठीक-ठाक चला, फिर धीरे-धीरे ससुराल के लोगों द्वारा हमारी बेटी को प्रताड़ित किया जाने लगा.
यह भी पढ़ें- 'मां दहेज में सामान दोगी.. या मेरी जान लोगी' मां बोली- 2 महीने में दे दूंगी, 5 दिन बाद गला घोंटकर हत्या
धीरे-धीरे बात बढ़ने लगी तो हमलोगों ने ससुराल में बैठकर सभी मामलों को शांत कराया. कुछ दिनों के बाद हमारी बच्ची से 2 लाख रुपया की मांग करने लगे. नहीं देने पर जान मार देने की धमकी दे रहे थे. आज हमलोगों को यह जानकारी मिली कि हमारी बच्ची की तबीयत खराब है. जैसे ही हमलोग ससुराल पहुंचे तो देखे कि हमारी बच्ची की मौत हो गई थी और ससुराल वाले घर छोड़कर फरार थे.
नवादा में दहेज के लिए महिला को जहर देकर मारा आनन-फानन में हम लोगों ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया. नवादा सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए शव को भेजा गया. मृतक के पिता ने बताया कि मेरी बेटी की हत्या जहर खिलाकर की गई है. उन्होंने बताया कि प्रमोद महतो, दमाद उत्पल कांत उर्फ पिंटू, मनीष कांत, नीतीश कांत आदि सभी लोगों ने मिलकर हमारी बच्ची को जबरदस्ती जहर खिलाया है.
इसे भी पढ़ें:पेट में पल रहा था 3 महीने का बच्चा, ससुरालवालों ने दहेज के लिए नवविवाहिता की कर दी हत्या