नवादा: जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के बकसौती पंचायत के कोलजा गांव में जमीन विवाद में एक 52 वर्षीय महिला को गांव के ही दबंग व्यक्तियों ने लाठी डंडे से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. महिला के अधमरा की सूचना ग्रामीणों ने फोन कर गोविंदपुर थाना को दी. सूचना मिलते ही गोविन्दपुर थानाध्यक्ष डॉ नरेंद्र प्रसाद अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. वहीं गंभीर रूप से घायल महिला को इलाज के लिए गोविन्दपुर सीएचसी भेज दिया. जहां डॉक्टरों ने महिला की गंभीर हालत को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
जमीन विवाद को लेकर मारपीट
इस मामले को लेकर बताया जा रहा है कि जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई. महिला कांति देवी को लाठी-डंडे से बुरी तरह से पीटा गया. घायल महिला कांति देवी के पति मिश्री यादव ने अपने गांव के ही दबंग व्यक्ति विरेन्द्र प्रसाद, चन्देशर प्रसाद, नगेशर प्रसाद, सुन्दर प्रसाद, दिनेश प्रसाद, बबलू कुमार, विकास कुमार, बालों माहतो, कारू माहतो, सिदेश्वर माहतो समेत 10 से 15 लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए थानाध्यक्ष से न्याय की गुहार लगाई है.