बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा: श्रमिक स्पेशल ट्रेन में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, जच्चा- बच्चा दोनों स्वस्थ - जच्चा- बच्चा दोनों स्वस्थ

श्रमिक स्पेशल ट्रेन से उत्तर प्रदेश से नवादा आ रही एक महिला ने ट्रेन में ही बच्चे को जन्म दिया. जच्चा और बच्चा दोनों ही स्वस्थ हैं. ट्रेन के नवादा पहुंचते ही रेलवे और जिला प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए स्वास्थ्य कर्मियों के सहयोग से उसे सदर अस्पताल भेज दिया.

woman gave birth to a child in sharmik special train
महिला ने श्रमिक स्पेशल ट्रेन में बच्चे को दिया जन्म

By

Published : Jun 16, 2020, 4:29 PM IST

नवादा:जिले में प्रवासी मजदूरों का आगमन लगातार जारी है. वहीं मंगलवार को उत्तर प्रदेश के गोविंदपुरी से नवादा आ रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन में एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया. जच्चा और बच्चा दोनों ही स्वस्थ है.

बता दें कि महिला जिले के कौवाकोल प्रखंड के लालपुर गांव की रहने वाली है. वो कानपुर से अपने गृह जिले नवादा लौटी है. फिलहाल सदर अस्पताल में वो डॉक्टरों की निगरानी में है.

मां और बच्चा दोनों ही है स्वस्थ्य

रेलवे और जिला प्रशासन ने दिखाई तत्परता
बताया जा रहा है कि श्रमिक स्पेशल ट्रेन मंगलवार की सुबह नवादा पहुंचने वाली थी. तभी महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हो गयी. जिसके बाद महिला ने बच्चे को ट्रेन में ही जन्म दे दिया. वहीं ट्रेन के नवादा पहुंचते ही रेलवे और जिला प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए उसकी उचित देखभाल के लिए स्वास्थ्यकर्मियों के सहयोग से उसे नवादा सदर अस्पताल भेज दिया. जहां डॉक्टरों की टीम ने उसकी जांच की. डॉक्टर ने मां और बच्चे के स्वस्थ्य होने की बात कही.

जच्चा और बच्चा को लाया गया सदर अस्पताल

ABOUT THE AUTHOR

...view details