बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा में सास की प्रताड़ना से तंग आकर बहू ने खाया जहर, इलाज के दौरान मौत - नवादा में बहू ने किया कीटनाशक खाकर आत्महत्या

नवादा में कीटनाशक दवा खाकर महिला ने आत्महत्या किया है. पकरी वर्मा थाना क्षेत्र में शादी के कुछ ही महीनों के बाद महिला के साथ ससुरालवालों के द्वारा दुर्व्यवहार किया जाता था. पढ़ें पूरी खबर..

नवादा में कीटनाशक खाकर बहू की मौत
नवादा में कीटनाशक खाकर बहू की मौत

By

Published : Dec 2, 2022, 12:24 PM IST

नवादा:बिहार के नवादा मेंबहू नेकीटनाशक दवा खाकर आत्महत्या कर ली (Committed Suicide By Consuming Pesticide In Nawada) है. पकरी वर्मा थाना क्षेत्र के सास बहू के झगड़े में ससुराल वालों से परेशान बहू ने कीटनाशक खा लिया. स्थानीय लोगों की मदद से परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

पढ़ें-जमुईः कमरे में फंदे से लटकता मिला व्यवसायी का शव, जांच में जुटी पुलिस

सास से परेशान बहू ने की आत्महत्या: दरअसल यह मामला उसरी गांव का है. जहां ससुराल वालों के ताने और मारपीट से परेशान होकर महिला ने कीटनाशक की गोली खा ली. जिसके बाद इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक महिला के पिता ने बताया कि मेरी बेटी काजल कुमारी की शादी 11 दिसंबर 2011 को उसरी गांव के चंदन कुमार से हुई थी.

कीटनाशक खाकर की आत्महत्या: उन्होंने बताया कि शादी के कुछ ही महीनों के बाद उसकी सास अमेरिकी देवी के साथ मिलकर उसके घरवाले हमारी बेटी को हमेशा प्रताड़ित करने के साथ ही मारपीट करते थे. इस बात की शिकायत मिली तब उसके ससुराल गये और वहां जाकर कई बार उसके परिवार वालों को समझाया बुझाया. उसके बावजूद आज उसके सास ने फिर से मारपीट किया. इस बार वह अपने गुस्से को काबू में नहीं रख पाई और कीटनाशक वाली दवा खाकर आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान उसरी गांव निवासी चंदन कुमार की पत्नी काजल कुमारी के रूप में हुई है. फिलहाल सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुटी है.

पढ़ें-जमुई में प्रेमी युगल आत्महत्या मामले का खुलासा, लड़की के पिता सहित 6 लोगों ने घटना को दिया था अंजाम


ABOUT THE AUTHOR

...view details