नवादा: जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के पाती पंचायत स्थित बडका खैरा गांव में गृह कलह से तंग आकर एक 50 वर्षीय महिला ने खुदकुशी कर ली. परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार करने का प्रयास किया. हालांकि पुलिस श्मशान घाट पहुंचकर शव को बरामद कर थाने ले गई.
नवादा: महिला की खुदकुशी के बाद गुपचुप तरीके से जलाने लगे परिजन, पुलिस ने श्मशान से किया शव बरामद - नवादा समाचार
जिले में एक महिला ने घरेलू विवाद के कारण जहर खाकर आत्महतया कर ली. वहीं पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस घटना के बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया है.
महिला ने की आत्महत्या
इस मामले को लेकर बताया जा रहा है कि आशीष की पत्नी और शीतल सिंह की बहु गृह कलह से परेशान थी. वहीं सोमवार की देर रात उसने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं परिजन आनन-फानन में शव को अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट ले गए.
जांच में जुटी पुलिस
इस घटना की सूचना किसी ने पुलिस को दे दिया, जहां पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि मृतक महिला का पुत्र दिल्ली में काम करता है. उसने फोन कर सूचना दी है, जिसके लिखित आवेदन के आधार पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.