बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा: भैंसुर और गोतनी ने डायन बताकर महिला को जमकर पीटा, केस दर्ज - etv bharat

नवादा में महिला के साथ मारपीट हुई है. भैंसुर व गोतनी ने महिला के साथ जमकर मारपीट की है. पीड़िता द्वारा लिखित आवेदन के बाद प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पढ़ें पूरी खबर..

नवादा में महिला के साथ मारपीट
नवादा में महिला के साथ मारपीट

By

Published : Apr 13, 2022, 9:06 PM IST

Updated : Apr 13, 2022, 9:13 PM IST

नवादा:बिहार के नवादा में महिला को डायन बताकर मारपीट (Woman assaulted in Nawada) करने का मामला सामने आया है. जिले के रजौली थाना क्षेत्र के जोगियामरण पंचायत के भड़रा गांव में एक महिला को डायन बताक भैंसुर और गोतनी ने जमकर मारपीट किया. मारपीट से महिला की हालत काफी गम्भीर हो गई है. स्थानीय लोगों और परिजनों की सहायता से पीड़ित महिला को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें-नालंदा में बच्चों के विवाद में बड़ों के बीच फायरिंग, गोली लगने से महिला जख्मी

महिला से हुई मारपीट: पीड़ित महिला की पहचान भड़रा गांव निवासी दुला देवी के रूप में हुई है. पीड़ित महिला को सिर समेत शरीर के अन्य हिस्सों में गम्भीर चोटें आई हैं. वहीं, पीड़ित महिला ने बताया कि शाम को लगभग साढ़े 7 बजे घर के बाहर बैठी थी. इसी बीच भैंसुर रामविलास मिस्त्री और गोतनी मुनिया देवी डायन कहकर गाली-गलौज करने लगे. मेरे द्वारा विरोध करने पर दोनों लोग लाठी और लोहे की रॉड से मारपीट करने लगे. मुझे बचाने में मेरा छोटा बेटा आया तो उसके साथ भी उन लोगों ने मारपीट की. जब आसपास के लोग जुटे तो वो लोग भाग खड़े हुए. साथ ही धमकी भी दी कि अगर केस करोगी तो मेरे साथ मेरे बेटे को भी जान मार देंगे.

भैंसुर और गोतनी ने पीटा:महिला ने कहा कि मेरे कान में सोने के रहे कनवाली को भी छीनकर चले गए. पीड़ित महिला ने बताया कि उसके पति का लगभग 20 साल पहले स्वर्गवास हो चुका है. उसका बड़ा बेटा बाहर रहकर मजदूरी करता है. वहीं, वो छोटे बेटे के साथ गांव में अपना गुजर-बसर कर रही है. पीड़िता ने बताया कि इससे पहले भी तीन बार डायन कहकर दोनों ने मारपीट की है. जिसको लेकर गांव के बुद्धिजीवियों ने पंचायत लगाकर भैंसुर और गोतनी को दंडित भी किया है. पीड़िता ने इसकी लिखित शिकायत थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर दरबारी चौधरी को दी है.

आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज: थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़िता द्वारा लिखित आवेदन प्राप्त हुआ है. प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. दोषियों की खोजबीन को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है. जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया जाएगा. बता दें कि इससे पूर्व भी सवैयाटांड़ पंचायत की एक युवती की गांव के लोगों ने बड़ी निर्ममता के साथ हत्या कर दी थी, जिसमें दर्जनों लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भी भेजा था.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Apr 13, 2022, 9:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details