नवादा: बिहार के नवादा में महिला के साथ मारपीट और छेड़छाड़ (woman molested in nawada) का मामला सामने आया है. मामला जिले के सिरदला थाना क्षेत्र के उग्रवाद प्रभावित घघट पंचायत का है. जहां जंगल से सटे एक गांव में पुरानी दुश्मनी को लेकर एक महिला के साथ खेत में मारपीट व छेड़छाड़ का प्रयास किया गया. इस मामले को लेकर पीड़ित महिला के पति ने परना डाबर थाना में लिखित शिकायत किया है.
ये भी पढ़ें-गया में महिला की डायन बताकर पिटाई, जांच में जुटी पुलिस
जानिए क्या है मामला: घटना के संबंध में बताया जाता है कि उग्रवाद प्रभावित डाबर थाना के एक गांव में बोरिंग है. जिससे वो अपनी खेतीबाड़ी करते हैं. बताया जाता है कि आरोपी जबरन खेत पटवन को लेकर दो वर्षों पहले पानी की मांग किया था. पानी नहीं दिए जाने पर मारपीट भी किया गया था. उस समय भी सिरदला थाना में शिकायत दर्ज किया गया था. उस समय दोनों पक्ष पर धारा 107 लगाकर कार्रवाई की गई थी.
महिला के साथ छेड़छा़ड:बताया जा रहा है कि जंगल से सटे मुरार कुरहा बधार में धान फसल कटनी कर नेवारी बांध रही महिला के साथ गिरधारी यादव व मुसाफिर यादव ने छेड़खानी शुरु कर दिया. महिला के मना करने पर दोनों ने महिला के साथ मारपीट भी किया और खेत में ही महिला का बाल पकड़कर घसीटने लगा. महिला के साथ मारपीट और छेड़छाड़ के दौरान आसपास के लोगों ने महिला के चीखने व चिल्लाने की आवाज सुनी. जिसके बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और महिला का बचाव किया. घटना के चार दिन बाद भी थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार के द्वारा प्राप्त आवेदन के आलोक में आरोपी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज नहीं किये जाने से पीड़ित स्वजनों में पुलिस के प्रति रोष है.
"महिला के साथ हुई घटना काफी निंदनीय है. आरोपी के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दिया गया है. इस परिवार के साथ पूर्व में चार बार घटना कर चुके हैं"- थानाध्यक्ष
ये भी पढ़ें-नवादा: भैंसुर और गोतनी ने डायन बताकर महिला को जमकर पीटा, केस दर्ज