नवादा:लोक आस्था के चार दिवसीय महापर्व छठ के तीसरे दिन छठ व्रती अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने की तैयारी में जुटी हैं. जिसको लेकर छठ व्रती पूजन सामग्री की खरीदारी में लग गई हैं. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ीं.
ये भी पढ़ें:सारण: गंगा-जमुनी तहजीब की अनूठी मिसाल, मुस्लिम भाइयों ने किया छठ महापर्व
मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि
लोग बिना मास्क के ही फल की खरीदारी कर रहे थे. ऐसा लग रहा था कि लोगों में कोरोना का जरा सा भी भय नहीं है. लोगों की लापरवाही के कारण ही जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. इसके बावजूद लोग सतर्क नहीं दिख रहे हैं. हालांकि जिला प्रशासन द्वारा लगातार जागरुकता फैलाने के साथ ही और मास्क जांच अभियान चलाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:उगते सूर्य को अर्घ्य के साथ ही 4 दिवसीय छठ महापर्व का समापन
सावधानी नहीं बरत रहे लोग
बता दें कि बीते शनिवार को जिले में 115 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई थी. अगर लोग अब भी सचेत नहीं हुए तो, स्थिति और भयावह हो सकती है.