नवादा: डीएम यशपाल मीणा ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रखंड स्तर पर बने क्वारेंटाइन सेंटर से संबंधित समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने जिले के सभी प्रखंड विकास अधिकारी, अंचलाधिकारी, प्राथमिक चिकित्सा अधिकारी को कई आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि प्रखंड स्तर पर बने क्वारेंटाइन सेंटर में प्रवासी श्रमिकों के लिए नियमानुसार सभी सुविधा उपलब्ध करायें. उनके लिए डिग्नेटी किट मुहैया करायी गई है. जिसमें साबुन, वाशिंग पाउडर पुरूषों के लिए कपड़े और महिलाओं के लिए साड़ी की व्यवस्था सुनिश्चित करें.
श्रमिकों को भरपेट भोजन देने के निर्देश
डीएम ने कहा कि श्रमिकों कों सुबह में नास्ता, दोपहर में भोजन और रात में भोजन की समुचित व्यवस्था करें. उन्हें भरपेट भोजन कराएं. हर दिन तीन बार उनकी मेडिकल जांच की कराई जाए. नावाचार में प्रवासी श्रमिकों की सुविधा के लिए सुबह में योगा, वृक्षारोपण, स्पोर्ट्स एक्टीवीटी की व्यवस्था करें.
कामगारों को दक्षता के अनुसार करें सूचीबद्ध
इसके अलावा उन्होंने कामगारों के कार्य में दक्षता के अनुसार सूची तैयार करने को कहा है. जिसमें उनके अनुभव का वर्णन हो. उन लोगों को टीवी और प्रोजेक्टर के माध्यम से बिहार का पर्यटन स्थल भ्रमण कराएं. उन्होंने कहा कि क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहने वाले प्रवासी श्रमिक जो रोजा रख रहे हैं. उनके अनुसार भोजन की व्यवस्था की जाए.