नवादा : एसपी के निर्देश पर अकबरपुर थाना क्षेत्र के चौक पर बाईपास सब्जी मार्केट के समीप विशेष वाहन चेकिंग अभियानचलाया गया. इस दौरान दो पहिए, चार पहिए समेत वाहन जांच में कुल 12 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया. साथ ही वाहन चेकिंग के दौरान ड्राइविंग लाईसेंस, सीट बेल्ट, ट्रिपल लोडिंग, हैलमेट, आपत्ति जनक समाग्रियों की जांच की गयी.
इसे भी पढ़ें:छपराः वाहन चालकों से वसूला गया जुर्माना, दूसरी बार पकड़ने जाने पर लाइसेंस रद्द करने की चेतावनी
वाहन जांच अभियान
प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष महेश चौधरी ने बताया कि जांच अभियान में सब इंस्पेक्टर मुन्ना कुमार वर्मा के अतिरिक्त पुलिस बल के जवान वाहन चेकिंग में मुख्य रूप से शामिल थे.
ये भी पढ़ें:नालंदा: कोरोना को लेकर शहर में चला वाहन चेकिग अभियान, वसूला गया जुर्माना
भविष्य में भी होगी चेकिंग
सड़क सुरक्षा माह और लॉकडाउन के मद्देनजर भविष्य में भी दो पहिये, चार पहिये वाहनों की जांच चलता रहेगी. जिससे कोरोना के चेन को तोड़ा जा सकें.