नवादा:जिले के हिसुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 45 साल के ऊपर के लोगों का टीकाकरणमंगलवार की दोपहर के बाद बंद हो गया था. जो कि आज भी चालू नहीं हो सका. केंद्र पर लोग सुबह से ही आ-आकर लौटते रहे. केंद्र पर स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे, लेकिन वैक्सीन की उलब्धता नहीं थी.
ये भी पढ़ेंः बिहार में 25 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, नीतीश कुमार ने ट्वीट कर दी जानकारी
इधर, प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय में 18 साल से 44 साल तक के लोगों का कोटा के अनुसार वैस्सीनेशन का काम हुआ. गौरतलब है कि हिसुआ प्रखंड में 18 साल से 44 साल वालों के लिए मात्र 125 डोज का ही इंतजाम था. इस उम्र वर्ग के लोगों के लिए पूरे प्रखंड यह एक मात्र टीकाकरण केंद्र है.
स्वास्थ्य मैनेजर अतुल राजू ने बताया 'टीके की उपलब्धता नहीं होने की वजह से सीएचसी में टीकाकरण बंद करना पड़ा. वैक्सीन उपलब्ध होती ही टीकाकरण फिर से शुरू किया जाएगा.