नवादा:जिले के रजौली थाना में एनएच-31 पर हुए सड़क हादसे में घायल महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. इस घटना से गुस्साए परिजनों ने गुरुवार को एनएच-31 को जाम कर दिया. आक्रोशित लोगों ने एनएच पर सभी मोड़ पर टायर जलाकर आगजनी की.
ये भी पढ़ें-पूर्णिया: सिरफिरे आशिक ने प्रेमिका के शादी में किया हंगामा, चाकू से किया हमला
महिला की मौत पर हंगामा
वहीं, एनएच के जाम के कारण दोनों तरफ वाहनों का लंबी कतार लग गई. ऐसे में यात्रियों को आवागमन में काफी परेशानी की सामना करना पड़ा. इसमें झारखंड की ओर से कोलकाता से आने वाली बसें और पटना की ओर जाने वाली बसें घंटों फंसी रही. सड़क जाम की सूचना पर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर दरबारी चौधरी, बीडीओ प्रेम सागर मिश्र, एडिशनल एसएचओ मनीष कुमार और एसआई संजय कुमार सिन्हा दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे.
2 घंटेबाद खुला जाम
वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस के समझाने-बुझाने के बाद लगभग 2 घंटे की कड़ी मशक्कत कर पुलिस-प्रशासन ने जाम को हटवाया. बीडीओ प्रेम सागर मिश्र और थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर दरबारी चौधरी ने परिजनों को मदद का आश्वासन दिया. इसके बाद परिजन शांत हुए.