बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लालू, नीतीश ने बिहार के लोगों को 30 सालों तक ठगा: उपेंद्र कुशवाहा - बिहार विधानसभा चुनाव 2020

रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने लोगों से कहा कि मुझे 5 साल का मौका दें, जो विकास लालू और नीतीश कुमार ने 30 वर्षों में नहीं किया. वह 5 साल में ही करके दिखाऊंगा.

Upendra Kushwaha
Upendra Kushwaha

By

Published : Oct 25, 2020, 8:24 PM IST

नवादा:रविवार को रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने इंटर विद्यालय पकरीबरावां के खेल मैदान में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने रालोसपा प्रत्याशी राजेंद्र प्रसाद कुशवाहा के समर्थन में मतदान करने की अपील की. साथ ही उन्होंने बिहार के वर्तमान सरकार नीतीश कुमार और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर जमकर निशाना साधा.

लालू यादव बिहार के सरकारी विद्यालय को चरवाहा विद्यालय बना डाले थे. अपराध की खेती कर रहे थे. दिनदहाड़े, लूट, हत्या जैसी घटनाएं घट रही थी. उससे त्रस्त होकर बिहार की जनता ने सरकार बदलकर नीतीश कुमार को बिहार सौंपा. 15 साल के कार्यकाल में नीतीश कुमार ने भी बिहार वासियों को ठगने का काम किया. लालू के लाल तेजस्वी यादव 10 लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा कर रहे हैं, जो महज एक जुमला है. यदि बिहार में रालोसपा गठबंधन की सरकार बनी तो बिहारवासियों को बेहतर शिक्षा मिलेगी. निजी विद्यालयों की तरह सरकारी विद्यालय दिखाई पड़ेंगे. स्वास्थ्य सेवा में सुधार लाया जाएगा. बड़े स्तर पर के केंद्रीय विद्यालयों में बिहार के छात्र-छात्राओं को पढ़ाई करने का अवसर प्राप्त होगा: उपेंद्र कुशवाहा, रालोसपा प्रमुख

देखें रिपोर्ट.

रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने लोगों से कहा कि मुझे 5 साल का मौका दें, जो विकास लालू और नीतीश कुमार ने 30 वर्षों में नहीं किया. वह 5 साल में ही करके दिखाऊंगा. वहीं, इस जनसभा में लोग एआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी को देखने के लिए पहुंचे थे. लेकिन जब वह नहीं आए तो लोगों मे काफी निराशा देखी गई. इस अवसर पर नवादा विधानसभा से रालोसपा प्रत्याशी धीरेंद्र कुमार, रालोसपा के राष्ट्रीय महासचिव धीरज मोहन सिंह मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details