नवादाः जिले के समाहरणालय गेट के नजदीक रैन-बसेरा परिसर में गुरुवार को एक दिवसीय धरना दिया गया. धरना प्रदर्शन युवा संवाद-रोजगार अधिकार अभियान के तहत इंकलाबी नौजवान सभा (इनौस ) के जिला कमिटी की ओर से की गई. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने सरकार पर युवाओं को ठगने का आरोप लगाया. प्रदर्शन कर रहे लोग रोजगार और 5000 रुपए प्रतिमाह भत्ते की मांग कर रहे हैं.
नवादाः बेरोजगार युवाओं का एक दिवसीय धरना, रोजगार और भत्ते की मांग - रोजगार और 5000 रुपए प्रतिमाह भत्ता की मांग
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने सरकार पर युवाओं को ठगने का आरोप लगाया. इन्होंने सरकार से रोजगार और 5000 रुपए प्रतिमाह भत्ते की मांग की है.
बेरोजगार युवाओं का एक दिवसीय धरना
'सरकार से रोजगार की मांग'
प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में बेरोजगार युवाओं ने अपना विचार रखते हुए सरकार से रोजगार की मांग की. संगठन के जिलाध्यक्ष भोला राम ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार की ओर से युवाओं को ठगने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार सत्ता में आने के बाद प्रतिवर्ष दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था. लेकिन रोजगार देने की जगह यह सरकार छंटनी का काम कर रही है.
क्या है प्रमुख मांग:
- प्रति वर्ष 2 करोड़ युवाओं को रोजगार
- प्रत्येक माह बेरोजगार युवाओं को 5000 बेरोजगारी भत्ता
- देश स्तर पर युवा नीति बनाने की मांग