बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादाः पुलिसकर्मियों की अवैध वसूली का VIDEO VIRAL, तत्काल प्रभाव से किया गया सस्पेंड - अवैध वसूली

मामला नवादा के सीतामढ़ी थाना क्षेत्र का है. वायरल वीडियो में वाहन चेकिंग के दौरान दोनों पुलिसकर्मी लॉकडाउन में बाहर निकले लोगों से अवैध वसूली करते देखे जा रहे हैं.

nawada
nawada

By

Published : Apr 26, 2020, 2:24 PM IST

Updated : May 25, 2020, 6:09 PM IST

नवादा: कोरोना महामारी को लेकर पूरे देश के पुलिसकर्मी रात दिन लोगों को लॉकडाउन का पालन कराने में जुटे हैं. वहीं, जिले में पुलिसकर्मियों का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें पुलिसकर्मी सड़क पर सादे लिवास में अवैध वसूली करते नजर आ रहे हैं. मामले में नवादा एसपी ने कार्रवाई करते हुए दोनों पुलिसकर्मियो को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है.

प्रेस विज्ञप्ति

अवैध वसूली
मामला नवादा के सीतामढ़ी थाना क्षेत्र का है. वायरल वीडियो में वाहन चेकिंग के दौरान दोनों पुलिसकर्मी लॉकडाउन में बाहर निकले लोगों से अवैध वसूली करते देखे जा रहे हैं. पुलिस ने जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी दी है.

न्यायिक हिरासत में पुलिसकर्मी
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने मामले की जांच में पुलिसकर्मियों पर लगे आरोप को सही पाया. जिसके बाद आरोपी पुलिसकर्मी रामाधार प्रसाद यादव और भूपेंद्र यादव को कांड संख्या 74/20 के तहत मामला दर्ज करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

बता दें कि राज्य में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. सरकार लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन का पालन करने की अपील कर रही है. बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 251 पहुंच गई है.

Last Updated : May 25, 2020, 6:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details