बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा में दो बाइक सवार की आमने-सामने की टक्कर, 2 की हालत गंभीर - नवादा सड़क हादसा

नवादा में दो बाइक सवार की आमने-सामने की टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. बेहतर इलाज के लिए दोनों को नवादा सदर हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है.

nawada accident
nawada accident

By

Published : May 11, 2021, 7:47 PM IST

नवादा:हिसुआ-गया पथ एनएच-82 पर तिलैया पुल के पास दो बाइक सवारों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गयी. इस दुर्घटनामें दोनों बाइक चालक बुरी तरह से जख्मी हो गए. बताया जाता है कि हिसुआ की तरफ से रजौली प्रखंड के भौर ग्राम निवासी रंजन कुमार गया की ओर जा रहे थे. वहीं बारत निवासी सुरेश सिंह के पुत्र कन्हैया कुमार बारत से हिसुआ की तरफ आ रहे थे. तभी तिलैया पुल के पास दोनों के बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गयी.

इसे भी पढ़ेंःदरभंगा: लोगों का आरोप लॉकडाउन में बेवजह सख्ती बरत रही है पुलिस

बाइक चालक बुरी तरह जख्मी
इस घटना में दोनों बाइक चालक बुरी तरह जख्मी हो गए. दुर्घटना में जख्मी लोगों के बार में स्थानीय लोगों ने हिसुआ थाना को सूचित किया. तब पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों जख्मी युवक को हिसुआ हॉस्पिटल इलाज के लिए लाया.

बेहतर इलाज के लिए रेफर
इलाज के दौरान जख्मी युवक की स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए नवादा सदर हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है. थानाध्यक्ष राजीव कुमार पटेल ने बताया कि दोनों क्षतिग्रस्त बाइक को जब्त कर थाने लाया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details