बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा में आहर में डूबने से 2 की मौत, परिजनों में मचा कोहराम - साजन यादव

नेपाल के तराई में हुए भीषण बारिश के बाद सीमांचल की नदियां उफान पर हैं. जिससे क्षेत्र के ताल-तलैया पूरी तरह पानी से लबालब हैं. ऐसे में आए दिन पानी में डूबने से मौतें हो रही हैं.

2 died due to drowning
डूबने से दो की मौत

By

Published : Aug 29, 2020, 2:35 PM IST

नवादा:जिले में आहर में डूबने से दो लोगों की मौत हो गई. पहली घटना जिले के गोविन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के भवनपुर गांव की बतायी जा रही है. जहां आहर में डूबने से 6 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. बच्चे की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया. वहीं, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंपा दिया है.

आहार में डूबने से हुई मौत
बताया जा रहा है कि साजन यादव का पुत्र शुक्रवार की देर शाम अचानक घर से गायब हो गए. परिजनों ने इसकी सूचना थाने को दी. सूचना के आलोक में पुलिस ने गांव के साथ अन्य स्थानों पर खोजबीन शुरु की. वहीं, शनिवार की सुबह शव घर के पास आहर में तैरता हुआ मिली. जिसे देखकर परिजनों के होश उङ गये. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल नवादा पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.

पैर फिसलने से हुआ हादसा
वही, दूसरी घटना भी गोविन्दपुर प्रखंड के सर्वहन्नपुर की बतायी जा रही है. जहां आहार में डूबने से 45 वर्षीय जीवमुनि राम की मौत हो गई. स्थानीय लोगों के मुताबिक मृतक जीवमुनि राम शौच के बाद आहार में हाथ धोने गए थे. तभी पैर फिसल गया और उनकी मौत हो गई. वहीं, मृतक के भाई रामोतार मांझी ने बताया कि इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details