नवादा: बिहार के नवादा में एक बेकाबू बोलेरो और बाइक की टक्कर में पिता-पुत्र की मौत (Father And Son Died In Road Accident In Nawada) हो गयी. बाइक पर एक ही परिवार के चार लोग सवार थे. जिसमें पिता-पुत्र के अलावा मां और बेटी भी थी. हादसे में मां-बेटी को गंभीर चोट आई है. ऐसे में दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. घटना नारदीगंज थाना क्षेत्र के दरियापुर-अकौना के समीप हुई है.
यह भी पढ़ें: बालू लदे ट्रैक्टर ने एक ही परिवार के तीन लोगों को रौंदा, तीनों की मौत
बाइक से राजगीर जा रहा था पूरा परिवार:जानकारी के मुताबिकहिसुआ थाना क्षेत्र के मटुक बिगहा निवासी राजाराम यादव के पुत्र अशोक यादव अपनी पत्नी बबिता देवी, दो बच्चों 4 साल की बेटी सोनाली कुमारी और 3 साल के पुत्र निशांत कुमार के साथ राजगीर पूर्णिमा स्नान करने गए थे. स्नान बाद बाइक से घर लौट रहे थे. सुबह 9 बजे करीब एनएच 82 पर दरियापुर-अकौना के समीप बोलेरो ने बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार सभी चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
यह भी पढ़ें-बेगूसराय में तेज रफ्तार से जा रही स्कूल वाहन गड्ढे में पलटी, 10 बच्चे जख्मी
पिता-पुत्र की इलाज के दौरान मौत: सभी घायल को सीएचसी नारदीगंज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को बीम्स पावापुरी रेफर किया गया. रास्ते में अशोक यादव और 3 वर्षीय पुत्र निशांत की मौत हो गई. जबकि घायल मां और बेटी का इलाज चल रहा है. मां-बेटी खतरे से बाहर बताई गई हैं. इधर, पिता- पुत्र की मौत के बाद मृतक के ग्रामीणों ने नवादा-गया पथ पर स्थित साकरा मोड़ के समीप जाम कर दिया है. लोग मुआवजा की मांग कर रहे थे.