नवादा: जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के बाजपुर गांव के 22 वर्षीय नीतीश कुमार की सड़क हादसे में मौत हो गई. बताया जाता है कि युवक दिल्ली शहर में ट्रक चालक के रूप में कार्य करता था.
ट्रक चालक की सड़क दुर्घटना में मौत, अप्रैल माह में होनी थी युवक की शादी - बाजपुर गांव की चालक की मौत
सड़क हादसे में पकरीबरावां थाना क्षेत्र के बाजपुर गांव के ट्रक चालक की दिल्ली में सड़क हादसे में मौत हो गई. इस घटना के बाद परिजनों में मातम का माहौल है.
जानकारी के अनुसार ट्रक चलाक नीतीश कुमार ट्रक लेकर दिल्ली शहर से निकला था. इसी दौरान रास्ते में वाहन में तकनीकी खराबी आने के कारण सड़क के किनारे खड़ी कंटेनर वाहन में सीधी टक्कर मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गई. इसके बाद पुलिस ने मामले की सूचना परिजनों को दी.
परिजनों ने बताया कि हाल ही में नीतीश का विवाह नावाडीह में तय हुआ था अप्रैल 2021 में विवाह होने थे, जिसको लेकर तैयारियां भी की जा रही थी. हलांकी मौत की खबर जैसे ही परिजनों में मातम का माहौल है.