नवादा: जिले के प्रजातंत्र चौक पर हैप्पी इंडिया कमेटी के नेतृत्व में संगठन कार्यकर्ताओं ने पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को 44 दीये जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया. कार्यक्रम में भारी संख्या में उपस्थित होकर कार्यकर्ताओं ने शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दिया.
नवादा: जिले में पुलवामा शहीदों को दीप जलाकर दी गई श्रद्धांजलि - Nawada
पुलवामा हमले की बरसी पर हैप्पी इंडिया कमेटी के कार्यकर्ताओं ने शहीदों की स्मृति में दीप जलाकर शहीदों को याद किया. इस दौरान संगठन के लोगों ने 2 मिनट का मौन भी रखा.
'हमें उन पर गर्व है'
मौके पर कार्यकर्ताओं ने शहीदों की स्मृति में 2 मिनट का मौन भी रखा. संगठन सदस्य विक्रम कुमार ने कहा कि पुलवामा हमले में देश ने 44 जवान खोए थे. जवानों की शहादत को हम कभी नहीं भुला सकते. जवानों ने राष्ट्र की सेवा और रक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया. हमें उन पर गर्व है.
भारत के मानचित्र को दीयों से सजाया गया
पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों की स्मृति में दीप जलाकर उन्हें स्मरण किया. साथ ही कार्यकर्ताओं ने उनके शहादत को सदैव दिल मे जगाए रखने की प्रण लिया. साथ ही श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान चौराहे पर भारत के मानचित्र को दीयों से सजाया गया. जिसमें बच्चे, महिला और बुजुर्ग सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.