नवादा: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 28 अक्टूबर को जिले में मतदान होने हैं. मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के उद्देश्य से प्रतिनियुक्त सभी माइक्रोआब्जर्वर का प्रशिक्षण कार्यक्रम नगर भवन में आयोजित किया गया. इस मौके पर जिला मास्टर ट्रेनर अलखदेव यादव की ओर से संबंधित माइक्रो आब्जर्वर को एम थ्री ईवीएम प्रशिक्षण दिया गया.
नवादा: शांतिपूर्ण मतदान के मद्देनजर माइक्रोऑब्जर्वर को दिया गया प्रशिक्षण - विधानसभा चुनाव की तैयारी
बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होते ही तैयारियां तेज कर दी गई हैं. वहीं, चुनाव को सफल बनाने और शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिला प्रशासन की ओर से लगातार व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा है.
बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी
उप निर्वाचन अधिकारी श्रीनिवास ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव के अवसर पर किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए. उन्होंने सभी माइक्रो आब्जर्वर को उनके कार्य के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मॉक पॉल आयोजित करके ईवीएम मशीन के कार्य पद्धति को प्रमाणित किया जाये. पोलिंग को ससमय शुरू करवाने, पोलिंग के दिन सभी आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने और ईवीएम में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी होने पर उसे निर्धारित समयावधि में बदलनेका कार्य ससमय पूर्ण करें.
मतदान की सहजता की रिर्पोटिंग
बता दें कि माइक्रो आब्जर्वर अपने क्षेत्र में हर एक चुनाव प्रक्रिया पर नजर बनाये रखता है. वह चुनाव आयोग के आंख और कान होते हैं जो हर क्षेत्र में मतदान की सहजता की रिर्पोटिंग चुनाव आयोग को करते हैं. इस प्रकार चुनाव आयोग अपने नियमों और प्रावधानों को लागू करने में सहजता और चुनाव प्रक्रिया को बेहतर बनाने में आगे की रणनीति तय करता है. इस अवसर पर उप निर्वाचन अधिकारी श्रीनिवास, जिला प्रोग्राम अधिकारी जमालमुस्तफा के साथ-साथ सभी माइक्रो आब्जर्वर मौजूद रहे.