बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा में बिचाली लदा ट्रैक्टर पलटा, एक शख्स की मौत

नवादा में सड़क हादसे में व्यक्ति की मौत (Tractor Overturned On Person In Nawada) हो गई. वह व्यक्ति अपने घर से निकलकर पैदल ही खेत पर काम करने जा रहा था. उसी समय ट्रैक्टर उस पर पलट गया. जिससे गंभीर रूप ले घायल हो गया था. पढ़ें पूरी खबर...

By

Published : Jan 3, 2023, 1:28 PM IST

नवादा सड़क हादसे में व्यक्ति की मौत
नवादा सड़क हादसे में व्यक्ति की मौत

नवादा: बिहार के नवादा में सड़क हादसा (Road Accident In Nawada) हुआ है. गोविंदपुर थाना क्षेत्र के बिचाली सड़क पर ट्रैक्टर पलटने से एक किसान वाहन के नीचे दब गया. स्थानीय लोगों ने जैसे-तैसे जख्मी व्यक्ति को ट्रैक्टर के नीचे से निकालकर गोविंदपुर पीएससी में भर्ती कराया गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए नवादा रेफर कर दिया गया. जिसके बाद डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए पावापुरी रेफर कर दिया. जहां लेकर जाते समय व्यक्ति की मौत हो गई . घटना नवादा जिले के माधोपुर गांव के सड़क की है.

यह भी पढ़ेंःReel बनाने का जानलेवा शौक: खगड़िया में 2 की मौत, तीसरे ने पुल से कूदकर बचाई जान

ट्रैक्टर पलटने से व्यक्ति की मौत: दरअसल यह हादसा माधोपुर गांव का है. जहां किसान अपने खेत पर काम करने के लिए घर से निकलकर पैदल जा रहा था. तभी सड़क पर सामने से आते हुए ट्रैक्टर खुद अनियंत्रित होकर इसके उपर पलट गया. जिससे वह घायल हो गया. जानकारी मिलने के बाद आनन-फानन में परिजनों ने पीएचसी में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए नवादा रेफर कर दिया. वहां से भी डॉक्टरों ने बिना देखे पावापुरी रेफर कर दिया. तभी पावापुरी लेकर जाने के क्रम में रास्ते में ही मौत हो गई.

समाजसेवी ने परिजनों को दी सांत्वना: परिजनों ने बताया कि मृतक कांता चौधरी की मौत ट्रैक्टर पलटने से हुई है. वे बिचाली रोड से होकर खेत में काम करने जा रहे था. उसी दौरान ट्रैक्टर आकर उनके उपर पलट गया जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए. जबकि इलाज के लिए पावापुरी विम्स लेकर जाते समय मौत हो गई. इस हादसे की जानकारी मिलने पर अखिल भारतीय पासी महासभा के कार्यकारी जिलाध्यक्ष समाजसेवी पड़कन चौधरी घटनास्थल पर पहुंचें और परिजनों को दुख सहने का हिम्मत दिया. उसके बाद आगे की प्रक्रिया पूरी कराने में जुट गए.

"मृतक कांता चौधरी की मौत ट्रैक्टर पलटने से हुई है. वे बिचाली रोड से होकर खेत में काम करने जा रहे था. तभी उनके उपर अनियंत्रित ट्रैक्टर आकर पलट गया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. इलाज के लिए पावापुरी विम्स लेकर जाते समय मौत हो गई."- परिजन

यह भी पढ़ें-नवादा: अनियंत्रित ट्रक ने 2 बाइक सवार को कुचला, मौके पर हुई मौत


ABOUT THE AUTHOR

...view details