नवादा: बिहार के नवादा में सड़क हादसा (Road Accident In Nawada) हुआ है. गोविंदपुर थाना क्षेत्र के बिचाली सड़क पर ट्रैक्टर पलटने से एक किसान वाहन के नीचे दब गया. स्थानीय लोगों ने जैसे-तैसे जख्मी व्यक्ति को ट्रैक्टर के नीचे से निकालकर गोविंदपुर पीएससी में भर्ती कराया गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए नवादा रेफर कर दिया गया. जिसके बाद डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए पावापुरी रेफर कर दिया. जहां लेकर जाते समय व्यक्ति की मौत हो गई . घटना नवादा जिले के माधोपुर गांव के सड़क की है.
यह भी पढ़ेंःReel बनाने का जानलेवा शौक: खगड़िया में 2 की मौत, तीसरे ने पुल से कूदकर बचाई जान
ट्रैक्टर पलटने से व्यक्ति की मौत: दरअसल यह हादसा माधोपुर गांव का है. जहां किसान अपने खेत पर काम करने के लिए घर से निकलकर पैदल जा रहा था. तभी सड़क पर सामने से आते हुए ट्रैक्टर खुद अनियंत्रित होकर इसके उपर पलट गया. जिससे वह घायल हो गया. जानकारी मिलने के बाद आनन-फानन में परिजनों ने पीएचसी में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए नवादा रेफर कर दिया. वहां से भी डॉक्टरों ने बिना देखे पावापुरी रेफर कर दिया. तभी पावापुरी लेकर जाने के क्रम में रास्ते में ही मौत हो गई.