बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा: सड़क हादसे में तीन होमगार्ड जवान समेत ऑटो ड्राइवर जख्मी - तीन होमगार्ड जवान घायल

नवादा में सड़क हादसे में तीन होमगार्ड जवान समेत एक ऑटो ड्राइवर घायल हो गए. सभी जख्मी होमगार्ड जवान हिसुआ थाना में पदस्थापित हैं.

nawada
होमगार्ड के जवान जख्मी

By

Published : Oct 5, 2020, 7:36 PM IST

नवादा:जिले के हिसुआ-नवादा पथ पर खानपुर के आदर्श वाटर पार्क के पास एक अनियंत्रित टाटा पिकअप वाहन ने टेंपो में जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें टेंपो पर सवार तीन होमगार्ड के जवान समेत टेंपो ड्राईवर बुरी तरह जख्मी हो गए. जिसे स्थानीय लोगों के सहयोग नवादा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

तीन होमगार्ड जवान जख्मी
मिली जानकारी के अनुसार हिसुआ के तरफ से एक अनियंत्रित टाटा पिकअप ने नवादा की ओर आ रही एक टेंपो में जोरदार टक्कर मार दी. जिससे टेंपो दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. जिससे टेंपो चालक और उसमें सवार तीन होमगार्ड जवान जख्मी हो गए. जख्मी होमगार्ड जवान अनिरुद्ध सिंह, गुलाब प्रसाद, राजकुमार प्रसाद हिसुआ थाना में पदस्थापित हैं.

सदर अस्पताल पहुंचे विधायक
टेंपो चालक हिसुआ थानाक्षेत्र के पकड़िया ग्राम निवासी सतीश कुमार पिता नरेश यादव बताया गया है. घटना की सूचना मिलते ही हिसुआ थानाध्यक्ष राजीव कुमार पटेल अपने सहयोगियों के साथ जवानों की हालत देखने पहुंचे. वहीं हिसुआ विधायक अनिल सिंह भी सूचना मिलते ही नवादा सदर अस्पताल पहुंचे और जख्मी लोगों का हालचाल लिया.

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
थानाध्यक्ष राजीव कुमार पटेल ने बताया कि दुर्घटना में सभी की हालत गंभीर है. जिसे बेहतर इलाज के लिए पावापुरी नालंदा रेफर कराकर ले जाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि होमगार्ड जवान कैदी को नवादा पहुंचाकर लौट रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details