बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा: शातिर चोरों ने व्यापारी के घर को बनाया निशाना - एक घर से लाखों रुपये की चोरी

नवादा जिले में बीती रात चोरों ने एक घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. घर के मालिक परिवार समेत शादी सामारोह में गए हुए थे. पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

thieves theft lakhs of rupees
घर से लाखों रुपये की चोरी

By

Published : Jun 23, 2020, 7:40 PM IST

नवादा: जिले के रजौली थाना क्षेत्र के डाक बंगला चौक के पास एक व्यापारी के घर में चोरी हो गई. चोरों ने ताला बंद एक घर के सभी कमरों में चोरी की घटना को अंजाम देते हुए लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ किया. इस घटना को लेकर मकान मालिक ने थाने में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है.

शादी समारोह में गए हुए थे लोग
मकान मालिक ने बताया कि 22 जून की सुबह वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ अपने पैतृक गांव शादी समारोह में गए थे. चोरों ने इस बीच खाली पड़े मकान का फायदा उठाकर रात में ताला तोड़कर अंदर घुस गए. कमरे के अंदर रखे अलमीरा से गहने, जेवर और नगदी लेकर फरार हो गए. इस घटना की सूचना मकान मालिक के परिजनों ने पुलिस को दी. इसके बाद घटनास्थल पर एएसआई अनिल कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. इस घटना में चोरों ने 2 लाख का जेवर, 50 हजार रुपये का बर्तन और 1 लाख 25 हजार नगद के चोरी होने की बात सामने आई है.

छानबीन में जुटी पुलिस
चोरी की घटना के बाद थानाध्यक्ष अनिल कुमार और सह इंस्पेक्टर सुजय बिद्यार्थी ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. घटना को लेकर तहकीकात की जा रही है. आपको बताएं कि पिछले कुछ महीनों में 12 से अधिक चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details