नवादा: जिले के नगर थाना क्षेत्र (City Police Station) के प्रसाद बिगहा मोहल्ले में बीती रात चोरों ने एक घर का दरवाजा तोड़कर सोने-चांदी और नगद सहित चार लाख की संपत्ति चोरी (Theft Incident in Nawada) कर ली. इसके बाद पीड़ित ने थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. इसके बावजूद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. जिससे पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा हो रहा है. चोरों ने इस घटना को अंजाम उस वक्त दिया जब घर में कोई नहीं था.
ये भी पढ़ें- 'शराब से मौत पर CM नीतीश के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाएं उनके परिजन'
इस संबंध में गृहस्वामी अनूप रंजन सिन्हा ने बताया कि सोमवार को छठ पूजा को लेकर उनका पूरा परिवार अपने घर गया था. जब मंगलवार को वह घर पहुंचे तो देखा कि घर में सारा सामान बिखरा पड़ा है और दरवाजा टूटा हुआ है. घर के अंदर गए तो देखा कि अंदर भी सारा सामान बिखरा पड़ा था. इसके साथ ही घर में रखे सोना-चांदी के जेवरात समेत 35 हजार की नकदी चोरों ने उड़ा दिया था. जिसकी कुल कीमत 4 लाख थी.