नवादा: जिले में चोर बेखौफ हो गये हैं. आए दिन कोई ना कोई घटना को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला सदर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित अनुरागिनी कुमारी के सरकारी आवास का है. जहां चोरों ने नकदी और जेवरात पर अपना हाथ साफ कर लिया. बता दें कि अनुरागिनी कुमारी समाहरणालय में स्थापना विभाग में पदस्थापित हैं. इस घटना से प्रखंड कार्यालय परिसर की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं.
नवादा: सदर प्रखंड के सरकारी आवास को चोरों ने बनाया निशाना, लाखों के सामान चोरी - चोर बेखौफ
अनुरागिनी कुमारी ने बताया कि चोरी किये गये जेवरात तकरीबन एक लाख रुपये के थे. अनुरागिनी कुमारी ने घटना की सूचना नगर थाना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया.
सामान बिखरे पड़े थे
अनुरागिनी कुमारी ने बताया कि वह अपनी सास रंजना देवी को लेकर बैंक गई थी. सास को पेंशन के लिए बैंक में लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना था. वहां से लौटने पर देखा कि घर अंदर से बंद है. इसके बाद उन्होंने एक व्यक्ति को दीवार फांद कर अंदर जाने को कहा. अंदर जाकर उसने दरवाजा खोला. तभी अंदर जाकर उन्होंने देखा कि सभी सामान बिखरे पड़े है. अलमीरा खुला पड़ा है.
पुलिस ने घटनास्थल का लिया जायजा
अनुरागिनी कुमारी ने बताया कि चोरों ने हजारों रुपये नगद, मंगलसूत्र, दो सोने का चेन और कान की बाली पर अपना हाथ साफ किया है. उन्होंने बताया कि चोरी किये गये जेवरात तकरीबन एक लाख रुपये के थे. अनुरागिनी कुमारी ने घटना की सूचना नगर थाना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया. पुलिस ने परिजनों से घटना के बारे में विस्तार से जानकारी ली.