बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा: चोरों ने तोड़ा दुकान का ताला, लाखों का सामान लेकर फरार - नवादा में दुकान से चोरी

नवादा में चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर लाखों रुपये के सामान की चोरी कर ली. इस मामले में दुकानदार ने थाना में आवेदन देकर सामानों की बरामदगी की गुहार लगायी है.

nawada
दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने उड़ाये लाखों रुपये की संपत्ति

By

Published : Jul 28, 2020, 8:33 PM IST

नवादा:जिले के रजौली थाना क्षेत्र के हरदिया पंचायत अंतर्गत सेक्टर डी के एनएच 31 सड़क के किनारे दीपक जेनरल स्टोर का ताला तोड़कर चोरों ने नगदी समेत लाखों का सामान उड़ा लिया है. दुकानदार कृष्णा पंडित के बेटे दीपक कुमार ने बताया कि सोमवार की रात में वह अपनी दुकान बंद कर घर चले गये थे.

दुकान में हुई चोरी
अगले दिन सुबह जब वह दुकान खोलने आया तो, गेट में ताला लगा हुआ नहीं मिला. जिससे उसे दुकान में चोरी होने की आशंका हुई. जब उसने दरवाजे को धक्का दिया तो, वह अंदर की ओर खुल गया. अंदर जाने के बाद वहां सारे सामान बिखरे हुए थे. जिसके बाद उसने रजौली थाना को सूचना दी. सूचना के बाद एसआई गिरधारी साहनी ने दल-बल के साथ पहुंचकर घटना की जांच की.

एक लाख से ज्यादा की चोरी
दुकानदार ने बताया कि दुकान के अंदर 40 से 50 पैकेट चावल और 10 बोरे दाल के थे. इसके साथ ही कई अन्य सामान थे. जिसकी चोरी हो गई है. उन्होंने बताया कि चोरों ने दुकान से एक लाख रुपये से ज्यादा के सामानों की चोरी कर ली है. इसको लेकर रजौली थाने को लिखित आवेदन देकर चोरी किए गये सामानों की बरामदगी और चोरों का उद्भेदन करने की गुहार लगायी है.

दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने उड़ायी लाखों रुपये की संपत्ति

पुलिस को दे रहे चुनौती
बता दें थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही है. ऐसा लगता है चोरों में पुलिस का खौफ खत्म हो चुका है. चोरों के हौसलें इतने बुलंद हैं कि वो आए दिन नई नई जगहों पर घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं. पुलिस चाह कर भी चोरों पर नकेल नहीं कस पा रही है. लॉकडाउन के दौरान पिछले कुछ महीने से रजौली के कई इलाके चोरों से आतंकित हैं.

चोरी रोकने में विफल
होटल, घर, दुकान के अलावे आम लोग तक सुरक्षित नहीं रह गये हैं. सुरक्षा के तमाम दावों के बाद भी पुलिस चोरी रोकने में विफल हो रही है. पिछले कुछ महीनों से चोरों का आतंक इतना बढ़ गया है कि शहर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में भी लगभग आधा दर्जन से ऊपर चोरी की घटना को अंजाम देकर गायब हैं. जिसे पुलिस आज तक ढूंढ नहीं पाई है और ना ही चोरी की संपत्ति को रिकवर कर पाई है.

जांच में जुटी पुलिस
पुलिस का खौफ नहीं होने के कारण चोर आसानी से शहर में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. जिससे शहर की कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल उठ रहे हैं. थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर सुजय विद्यार्थी ने बताया कि चोरी की घटना को लेकर आवेदन दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details