बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा: SSB जवानों ने चलाया स्वच्छता अभियान, लोगों से की सफाई की अपील - SSB jawan

एसएसबी 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता अभियान बहुत ही जोर-शोर चला रहा है, ताकि आसपास के क्षेत्रों को सफाई रख प्रदूषण मुक्त किया जाए. 

स्वच्छता पखवाड़ा
स्वच्छता पखवाड़ा

By

Published : Sep 23, 2020, 6:40 PM IST

नवादा: हिसुआ विधानसभा अन्तर्गत अकबरपुर थाना क्षेत्र के बसकंडा गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय परिसर में 29वीं वहिनी सशस्त्र सीमा बल ने स्वच्छता अभियान चलाया. कार्यवाहक कमांडेंट राम कुमार के निर्देश पर फतेहपुर के कंपनी कमांडर स्पेक्टर संतोष कुमार के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया गया.

बीमारी से बचाव के लिए सफाई जरूरी
मौके पर उपस्थित कंपनी कमांडर महोदय ने बताया कि एसएसबी 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता अभियान बहुत ही जोर-शोर चला रहा है, ताकि आसपास के क्षेत्रों को सफाई रख प्रदूषण मुक्त किया जाए. साथ ही अपने आसपास के क्षेत्रों को साफ रख बीमारी और प्रदूषण से बचाया जा सकता है.

इन लोगों ने लिया हिस्सा
कार्यक्रम में उपस्थित बसकंडा पंचायत के मुखिया सुबोध कुमार, उपसरपंच रंजय कुमार, प्रधानाध्यापक प्रिंस कुमार एवं एसएसबी के उप उपनिरीक्षक मटूमलिक, सहायक उप निरीक्षक भूपेंद्र सिंह, मुख्य आरक्षी नवलेश, आरक्षी संचार अनूप कुमार सिंह एवं दर्जनों जवानों ने सफाई कार्यक्रम में चढ़कर हिस्सा लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details