नवादा: जिले के सदर अस्पताल स्थिति एसएनसीयू वार्ड में पिछले 72 घंटों से ताला लटका है. यहां नवजातों का इलाज नहीं हो पा रहा है. पिछले तीन दिन से वार्ड में ताला लटका देख परिजन निराश होकर लौट रहे हैं. बता दें कि सोमवार देर रात से ही चेंज ओवर स्विच खराब हो जाने की वजह से यह ठप पड़ा है.
पिछले 72 घंटों से लटका है ताला
एसएनसीयू वार्ड बंद होने से गरीब तबके के लोगों पर काफी असर पड़ा है. पैसों के अभाव में वो अपने बच्चों का इलाज कराने के लिए प्राइवेट हॉस्पिटल भी नहीं जा सकते हैं. ऐसे में बच्चे को गोद में लिए परिजन एसएनसीयू वार्ड का ताला खुलने का इंतजार कर रहे हैं.