नवादा:जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के बगोदर पंचायत के समीप एनएच 82 पर 6 साल के मासूम अमन की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. मासूम अपनी नानी के साथ राजगीर विरायतन से आंख दिखाकर लौट रहा था. रास्ते में महवतपुर मोड़ के निकट बालू लदे ट्रैक्टर की चपेट में आ गया. नरहट निवासी धर्मेंद्र सिंह का पुत्र 6 वर्षीय अमन कुमार अपने नाना के घर लगभग 4 दिन पहले मोहम्मदपुर आया था.
सड़क दुर्घटना में 6 साल के मासूम की दर्दनाक मौत - police
एनएच- 82 पर 6 साल के मासूम अमन की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. नरहट निवासी धर्मेंद्र सिंह का पुत्र 6 वर्षीय अमन कुमार 4 दिन पहले ही नाना के घर आया था.
स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि काफी तेज रफ्तार रहने के कारण ट्रैक्टर ने बच्चे को रौंद दिया. घटना के बाद ड्राइवर चंदन कुमार ट्रैक्टर से कूदकर भागने लगा. लोगों ने बताया कि ड्राइवर के कूदने के बाद ट्रैक्टर के रोड पर करीब आधा किलो मीटर चलता रहा. गनीमत रहा की ट्रैक्टर से किसी और व्यक्ति के जान माल का नुकसान नहीं हुआ. ट्रैक्टर रोड थोड़ी दूर जा कर किनारे गड्ढे में पलट गयी.
वहीं भागते ड्राइवर को पकड़ कर ग्रामीणों ने हसुआ पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं बच्चे का शव रोड पर रख कर घंटों रोड मृतक के परिवार और ग्रामीण मुआवजे की मांग करने में लगे. आक्रोशितों के उग्र प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन ने अतिरिक्त पुलिस को बुलाया गया है. बहरहाल ग्रामीणों के सड़क पर प्रदर्शन के कारण सड़क पर जाम की स्थिती बनी हुई है.