नवादा: लॉकडाउन की वजह से अन्य प्रदेशों में फंसे प्रवासी श्रमिकों की घर वापसी का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में देर रात 855 श्रमिकों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन 05623 त्रिपुरा के अगरतल्ला से चलकर नवादा पहुंची. जहां जिला प्रशासन की ओर से सभी श्रमिकों का स्वागत किया गया. उनके स्वागत में रेड कॉरपेट और गुब्बारे से रेलवे एंट्री द्वार को सजाया गया था.
नवादा: त्रिपुरा से 855 श्रमिकों को लेकर नवादा पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन - नवादा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण
लॉकडाउन में वजह से दूसरे प्रदेशों में मजदूरों को श्रमिक स्पेशल ट्रेन से उनके गृह जनपद लाया जा रहा है. ऐसे में सोमवार की देर रात 855 प्रवासी मजदूर त्रिपुरा के अगरतल्ला से नवादा पहुंचे.
मेडिकल जांच और स्क्रीनिंग के बाद भेजा गया क्वारंटाइन सेंटर
स्टेशन पर जिलाधिकारी यशपाल मीणा, एसपी हरि प्रसाद, एसएसपी अभियान कुमार आलोक और जिले और रेलवे सभी वरीय अधिकारी और कर्मी मौजूद थे. इस दौरान उन्होंने बताया कि सभी श्रमिकों को खाने का पैकेट, मास्क और सैनिटाइजर देकर उनके गंतव्य तक बसों से भेज दिया गया है. सभी आने वाले श्रमिकों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाते हुए प्रशासन ने उनका मेडिकल चेकअप और स्क्रीनिंग कराया. इसके बाद उन्हें जिला प्रशासन की ओर से खाने का पैकेट, पानी की बोतलें और मिठाइयां देकर बसों से क्वारंटाइन सेंटर के लिए भेज दिया गया.
श्रमिकों के आने से पहले डीएम ने लिया था जायजा
बाता दें कि इससे पहले श्रमिकों की आने की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी यशपाल मीणा और एसपी हरि प्रसाद एस ने नवादा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. वहां की वस्तु स्थिति को देखा और श्रमिकों के स्वागत में कोई कमी न रहे इसके लिए जिले के सभी वरीय अधिकारी और रेलवे कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिया.