बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा: जिलाध्यक्ष के चुनाव के लिए आयोजित हुई बैठक, नवनिर्वाचित प्रखंड अध्यक्षों के नामों की हुई घोषणा - mla shakti singh yadav

विधायक शक्ति यादव ने कहा कि संगठन में 45 फीसदी अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग को स्थान देकर आरजेडी ने सामाजिक न्याय की धारणा को मजबूत करने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में फिर से बिहार में आरजेडी की सरकार बनानी है.

shakti yadav reached nawada

By

Published : Nov 24, 2019, 10:02 PM IST

नवादा: जिले के आरजेडी कार्यालय में जिलाध्यक्ष के चुनाव को लेकर रविवार को बैठक आयोजित की गई. जिला निर्वाची पदाधिकारी और हिलसा विधायक शक्ति सिंह यादव की अध्यक्षता में यह बैठक आयोजित की गई. इस दौरान नवनिर्वाचित प्रखंड अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं ने सर्वसम्मति से वर्तमान जिलाध्यक्ष महेन्द्र यादव के नाम का प्रस्ताव पारित किया. शक्ति सिंह यादव ने जिलाध्यक्ष के नाम की सूची राष्ट्रीय अध्यक्ष के पास भेजने की बात कही.

'बिहार में फिर से बनानी हैआरजेडी की सरकार'
विधायक शक्ति यादव ने कहा कि संगठन में 45 फीसदी अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग को स्थान देकर आरजेडी ने सामाजिक न्याय की धारणा को मजबूत करने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में फिर से बिहार में आरजेडी की सरकार बनानी है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

नवनिर्वाचित प्रखंड अध्यक्षों के नामों की हुई घोषणा
आरजेडी नेता ने नवनिर्वाचित प्रखंड अध्यक्षों के नामों की घोषणा की. जिसमें नवादा से संजय कुमार, नवादा नगर से मो कैसर आलम उर्फ मुन्ना, नारदीगंज से शंभू मालाकार, हिसुआ से रंजीत पासवान जैसे नाम शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details