नवादा:बिहार के नवादा में सड़क हादसे में एक वाहन चालक की मौत हो गई. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अमीपुर गांव के समीप खड़े ट्रक में मैजिक वाहन की सीधी टक्कर मार दी. इस घटना में चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि, उपचालक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए नवादा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें- Nawada Road Accident: ट्रक ने ऑटो में मारी टक्कर, तीन लोगों की मौत.. महिला घायल
सड़क हादसे में ड्राइवर की मौत: घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन करने के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतक चालक की पहचान बेगूसराय जिला के बड़ी सौरव गांव निवासी राजाराम यादव के पुत्र शिवदयाल कुमार और जख्मी बिशनपुर गांव निवासी गया राय के पुत्र नीतीश कुमार के रूप में की गयी है.
बरही से सब्जी लेकर जा रहे थे बिहार शरीफ: जख्मी उपचालक नीतीश कुमार ने बताया कि बरही से सब्जी लेकर बिहार शरीफ जा रहे थे, तभी मैजिक वाहन में तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दिया. जिससे चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, पुलिसकर्मी ने बताया कि सब्जी लदा मैजिक वाहन खड़ी ट्रक में जोरदार टक्कर मार दिया. जिससे चालक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, उपचालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. जिसे इलाज के लिए नवादा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां घायल उप चालक का इलाज जारी है.
"बरही से सब्जी लेकर बिहार शरीफ जा रहे थे. तभी मैजिक वाहन ने ट्रक में जोरदार टक्कर मार दिया. जिससे चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. हमें भी चोट लगी है."- नीतीश कुमार, घायल उपचालक
"सब्जी लदी गाड़ी ने खड़े ट्रक में पिछे से टक्कर मारी है. गांड़ी कहां से आ रही थी अभी ये नहीं पता चला है. दोनों भगवानपुर का रहने वाला है. परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है. दोनों के परिजन आ रहे हैं."- पुलिस कर्मी