नवादा:बिहार के नवादा में सड़क हादसेमें महिला की मौत (Road Accident In Nawada) हो गई. जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के बसकंडा गांव के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार महिला की मौत हो गई. महिला अपने पति के साथ बाइक से जा रही थी, तभी तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आ गई. हादसे में पति भी घायल हुआ है. स्थानीय लोगों ने उसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें: Nawada Road Accident: नवादा सड़क हादसे में 2 की मौत.. हाइवा से टक्कर के बाद 1KM तक घिसटती रही बाइक
हादसे में पत्नी की मौत:मृतक महिला की पहचान औरैया गांव निवासी सैला पंडित की पत्नी टून्नी देवी के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि दोनों पति-पत्नी बाइक पर सवार होकर फतेहपुर से घर लौट रहे थे, तभी बसकंडा गांव के पास अधिक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. जिससे घटनास्थल पर ही पत्नी की मौत हो गई, जबकि पति गंभीर रूप से जख्मी हो गए.
बाजार से खरीदारी कर लौट रहे थे दोनों: फिलहाल पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर जख्मी पति को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. मिली जानकारी के अनुसार मृतक महिला अपने पति के साथ बाइक पर सवार होकर होली के लिए खरीदारी करने फतेहपुर आई थी. फतेहपुर में होली को लेकर सामान की खरीदारी भी की. उसके बाद वह पति के साथ बाइक से गांव लौट रही थी, तभी यह घटना घटी है.
"ये दोनों होली से पहले खरीदारी कर पति-पत्नी बाजार से गांव की ओर जा रहे थे. मोटरसाइकिल से आ रहे थे, तभी अज्ञान गाड़ी ने दोनों को धक्का मार दिया. इस एक्सीडेंट में पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति को भी काफी चोट लगी है. हमलोग उसको सदर अस्पताल में भर्ती कराए हैं. ये लोग ओरैया के रहने वाले हैं"- विनोद कुमार, स्थानीय ग्रामीण