बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार महासमर 2020: RJJP के चुनावी कार्यक्रम में बोले आशुतोष- बदलाव का मूड बना चुकी है हिसुआ की जनता - Rastriya Jan Jan Party

कोरोना संक्रमण के बीच बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार तेज है. राजजपा के नेता लगातार जनता के बीच जाकर उनसे मतदान की अपील कर रहे हैं.

nawada
nawada

By

Published : Oct 22, 2020, 2:32 PM IST

नवादा:बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य में सियासत तेज हैं. इस क्रम में राजजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष कुमार नवादा के हिसुआ पहुंचे. वहां सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि क्षेत्र में तीन दशक के बाद एक शिक्षित और इमानदार प्रत्याशी राजजपा दिया है. हिसुआ की जनता भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी को कई बार विधायक बना चुकी है. लेकिन उन सभी के कार्यकाल में जो काम हुआ है, वह किसी को बताने की जरूरत नहीं है. हिसुआ विधानसभा की जनता खुद उसे देख और समझ रही है.

राजजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने कहा कि इस बार जनता बदलाव का मूड बना चुकी है. उन्होंने कहा कि अब वह समय आ गया है जब हिसुआ विधानसभा क्षेत्र की जनता तीसरे विकल्प को चुनें और राजजपा प्रत्याशी अनिल कुमार शर्मा को वोट देख कर एक बार विकास का मौका जरूर दे. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि हिसुआ विधानसभा में पंजा और बैट की सीधा लड़ाई है.

राजजपा प्रत्याशी ने किया जीत का दावा
मौके पर हिसुआ विधानसभा प्रत्याशी अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि वे सैकड़ों गांवों का दौरा कर चुके हैं. प्रत्येक दिन जनसंपर्क लगातार कर रहे हैं. हिसुआ के गांव में क्या विकास है. जनता की क्या मांग हैय वह सभी बात और काम से अवगत हैं. यहां एक शिक्षित और कार्यशील उम्मीदवार को होना बहुत जरूरी है. पिछले तीन दशक से हिसुआ की जनता को मूर्ख बनाने का काम किया जा रहा है. लेकिन इस बार हिसुआ की जनता यह समझ गया है कि किस प्रत्याशी को वोट करना है और हिसुआ की विकास करवाना है. मौके पर उपस्थित राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सर्वेश कुमार, प्रदेश महासचिव प्रभात कुमार, गोरेलाल से के साथ हजारों की संख्या में कार्यकर्ता समर्थक मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details