नवादा: कोरोना महामारी के इस जंग में दिनरात काम करने वाले पत्रकारों को भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी ने बुधवार को जिला मुख्यालय के दर्जनों पत्रकारों को सम्मानित किया. मौके पर मौजूद रेड क्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष आरपी साहू और महासचिव विजयभान सिंह ने सभी पत्रकारों को बुके देकर सम्मानित किया.
नवादा: रेड क्रॉस सोसाइटी ने पत्रकारों को किया सम्मानित, बुके देकर किया स्वागत - अध्यक्ष आरपी सिंह
रेड क्रॉस सोसाइटी ने नवादा में पत्रकारों सम्मानित किया. इस दौरान कोरोना वायरस से बचाव के लिए सभी पत्रकारों को सैनिटाइजर, साबुन, हैंडवाश और डेटॉल भी उपलब्ध कराया गया.
'पत्रकारों को सम्मानित कर गर्व की अनुभूति कर रहे'
अध्यक्ष आरपी सिंह ने बताया कि पूरे देश में कोरोना वायरस की इस जंग में पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. साथ ही डॉक्टर्स, सफाईकर्मी और पुलिसवालों को लगातार सम्मनित किया जा रहा है. ऐसे में सूचना प्रदान करने वाले पत्रकारों का ख्याल नहीं रखा जा रहा है. इस कारण सोसाइटी नवादा में पत्रकारों सम्मानित किया जाए. इसी को ध्यान में रखते हुए पत्रकार बंधुओं को सम्मनित किया गया.
पत्रकारों को उपलब्ध कराया गया सैनिटाइजर
आरपी साहू ने कहा कि कलम के जादूगर को सम्मानित कर हमें काफी खुशी की अनुभूति हुई. उन्होंने कहा कि इस दौरान कोरोना वायरस से बचाव के लिए सभी पत्रकारों को सेनेटाइजर, साबुन, हैंडवाश और डेटॉल भी उपलब्ध कराया गया.