नवादा: जिले रोह प्रखंड के सिउर गांव के रहने वाले रॉनित राज मैट्रिक परीक्षा में 96.6 प्रतिशत अंकों के साथ सेकंड टॉपर बने हैं. राज्य भर में दूसरा स्थान प्राप्त कर उन्होंने जिले का नाम रोशन किया है. रॉनित को कुल 500 अंकों में से 483 अंक प्राप्त हुए हैं.
ईटीवी भारत से बातचीत करते द्वितीय टॉपर और माता-पिता बिहार के प्रथम टॉपर को इनसे 3 अंक अधिक यानी 486 अंक प्राप्त हुए हैं. रॉनित राज की प्रारंभिक पढ़ाई नवादा शहर के न्यू सेंट जेवियर्स पब्लिक स्कूल से हुई. उसके बाद रॉनित का सेलेक्शन जमुई के सिमुलतला स्कूल में हुआ. यहीं से उन्हें यह सफलता प्राप्त हुई.
रॉनित की इस सफलता से घर वालों के साथ गांव में भी काफी खुशी का माहौल है. सुबह से रॉनित को बधाई देने और मुंह मीठा कराने पड़ोसियों का तांता लगा रहा. उनके पिता अकबरपुर प्रखंड के कोसुम्हान पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शिक्षक हैं. फिलहाल, रॉनित का परिवार नवादा के हनुमान नगर में रहता है.
बता दें कि पिछले कई वर्षों से बिहार बोर्ड की परीक्षाओं में सिमुलतला के छात्र-छात्राओं का जलवा बरकरार रहा है और टॉप 10 पर उनका सिक्का जमा रहा है. इस साल फिर एक बार यहां के बच्चों ने बाजी मारी है. रॉनित साइंस स्ट्रीम से आगे की पढ़ाई करना चाहते हैं और आगे चलकर IITIAN और उसके बाद IAS बनना चाहते हैं.