बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा: मंडलकारा में नहीं मना रक्षाबंधन का त्योहार, कोरोना को लेकर जेल प्रबंधन ने लगाई रोक - रक्षाबंधन

हर वर्ष जेल प्रशासन की ओर से रक्षाबंधन को लेकर विशेष तैयारी हुआ करती थी. लेकिन इस बार कोरोना महामारी के कारण मंडलकारा में इस पर रोक लगा दी गई है.

Nawada
Nawada

By

Published : Aug 3, 2020, 6:38 PM IST

नवादा: कोरोना महामारी के कारण इस बार मंडलकारा में रह रहे कई कैदियों का कलाई सूनी रह गयी. हर वर्ष जेल प्रशासन की ओर से रक्षाबंधन को लेकर विशेष तैयारी हुआ करती थी. लेकिन इस बार कोरोना महामारी के कारण इस पर रोक लगा दी गई.

जानकारी के अनुसार पहले बहनें राखी लेकर मंडलकारा पहुंचती थी. इसके लिए सुबह से ही मंडलकारा के मुख्यद्वार पर लाइनें लगी रहती थी. बारी- बारी से सभी बहनें को अपने-अपने भाई के कलाई पर राखी बांधती थी. लेकिन इस बार कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मंडल कारा में इस पर्व पर नहीं मनाने से मना किया गया है. ताकि कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

कोरोना को ध्यान में रखकर राखी पर लगाई रोक
जेल अधीक्षक राम विलास दास ने बताया कि इस बार कोरोना संक्रमण से बचाव के मद्देनजर जेल में रक्षाबंधन का आयोजन नहीं किया जा सका. हालांकि, बाहर से बहनों द्वारा भेजी गई राखी कैदी तक पहुंचाई जा रही है. लेकिन इस बार जेल में राखी बांधने पर रोक है. बता दें कि जिले में करीब 1,443 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं. इसमें से 1,120 मरीज रिकवर हो चुके हैं और वर्तमान में 320 केस एक्टिव हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details