नवादा:जिले के लाल राहुल वर्मा ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल कर साबित कर दिया कि मेहनत और विश्वास से बड़ी से बड़ी कामयाबी हासिल की जा सकती है. अभिनेता सह निर्देशक राहुल वर्मा की फिल्म ललक गुजरात में होने वाले न्यू नॉर्मल फ़िल्म चैलेंज 2020 के लिए चयनित की गई है. इस फिल्म फेस्टिवल के लिए अलग-अलग देश से फिल्मों का चयन किया गया है. चयन प्रक्रिया के बाद राहुल वर्मा को ललक फिल्म के लिए बेस्ट फिल्म का अवार्ड मिला है.
मिल चुका है राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय अवार्ड
बता दें कि इससे पहले भी राहुल वर्मा की फ़िल्म ललक ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय अवार्ड अपने नाम किया है. यह उनके मेहनत का ही परिणाम है. इस उपलब्धि के लिए उन्होंने सभी जिला वासियों ने उनका धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि यह जीत सिर्फ मेरी नहीं बल्कि पूरी टीम की है. साथ ही उन्होंने इसके लिए फिल्म के प्रोड्यूसर मोहम्मद कमरान का भी आभार व्यक्त किया है.