बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा में तेज रफ्तार कंटेनर ने सिपाही को रौंदा, मौत - road accident in nawada

नवादा में एक तेज रफ्तार कंटेनर की चपेट में आने से एक सिपाही चालक की मौत हो गयी. वह सहरसा जिले का रहने वाला था. पढ़ें पूरी खबर.

नवादा में सिपाही चालक की मौत
नवादा में सिपाही चालक की मौत

By

Published : Sep 15, 2021, 3:59 PM IST

नवादा: बिहार (Bihar) के नवादा (Nawada) जिले के धमौल थाना में पदस्थापित सिपाही चालक को एक तेज रफ्तार कंटेनर ने रौंद दिया. इस घटना में सिपाही की मौत हो गई. घटना धमौल ओपी थाना क्षेत्र के तपसीपुर मोड़ के पास की है. मृतक का नाम रविंद्र चौधरी बताया जा रहा है. जो सहरसा (Saharsa) जिले का रहने वाला था. वह पिछले तीन सालों से नवादा जिला पुलिस (Nawada Police) बल में तैनात था.

ये भी पढ़ें:ट्रक से टकराया टेंपो, एक की मौत, दो घायल

बताया जा रहा है कि सिपाही रविंद्र चौधरी धमौल-जमुई पथ पर देर रात गश्ती कर रहा था. इसी दौरान वो अपनी गाड़ी को सड़क किनारे लगा कर शौच के लिए सड़क पार करने लगा. तभी अचानक विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार कंटेनर ने उसे रौंद दिया. इस घटना में रविंद्र चौधरी गंभीर रूप से जख्मी हो गए.

देखें ये वीडियो

पुलिस के जवानों ने गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने के लिये लेकर जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी. इधर घटना के बाद कंटेनर चालक कंटेनर लेकर मौके से फरार हो गया. सिपाही चालक की मौत की खबर सुनते ही पुलिस महकमे में शौक की लहर दौड़ गयी.

इस घटना की सूचना पुलिस की ओर से सिपाही चालक के परिजनों को दे दी गई है. बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन की जिला इकाई ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है.

ये भी पढ़ें:ITI की परीक्षा देने जा रहे दो बाइक सवारों को हाईवा ने रौंदा, एक की मौत दूसरा घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details