नवादा:गोविंदपुर थाना के बकसोती पेट्रोल पंप मैनेजर हत्याकांड में पुलिस ने सनीचर यादव को गिरफ्तार किया. जिसने बताया कि हत्याकांड का मुख्य आरोपी महेशपुर निवासी दुलार यादव है. हत्याकांड के मुख्य आरोपी दुलार यादव के घर पर गोविंदपुर पुलिस ने छापेमारी की. जिसमें दो पिस्टल, चार जिंदा कारतूस, हत्याकांड में प्रयुक्त दो तलवार, गड़ासा आदि बरामद किया गया. बताया जा रहा है कि पुलिस दुलार यादव की पत्नी-पुत्र सहित चार लोगों को साथ ले गई है.
हत्या कर नदी किनारे फेंका था शव
थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने बताया कि बीते बुधवार रात अजय यादव को बकसोती बाजार में बुलाकर अपहरण के बाद गला रेत कर हत्या किए जाने के बाद लाश सकरी नदी में फेंक दी गई थी.