नवादा: पूरे प्रदेश में 15 मई तक पूर्ण लॉकडाउन लागू है. इसके बावजूद शनिवार को अकबरपुर बाजार में प्रशासन और पुलिस की टीम ने निरीक्षण किया तो कुछ दुकानें निर्धारित समय के बाद भी खुली पायी गयी. पुलिस की टीम ने सख्ती बरतते हुए दुकानदारों को फटकार लगायी और सभी दुकानों को बंद कराया.
पैदल मार्च किया
बता दें कि अकबरपुर बाजार सहित विभिन्न मार्गों पर पैदल मार्च कर पुलिस ने लोगों को लॉकडाउन का अनुपालन करने की हिदायत दी. गश्त के दौरान बाजार में बेवजह भीड़ लगाने वालों पर पुलिस ने थोड़ी सख्ती भी दिखाई.