नवादा : कुछ दिन पहले अकबरपुर थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपनी पत्नी के अपरहरण का मामला दर्ज करवाया था. इस मामले की जांच में जुटी पुलिस ने महिला की बरामदगी कर ली है. लेकिन जो बात निकल कर सामने आई. उससे पति के होश उड़ गए हैं.
पत्नी के अपहरण की दर्ज करवायी थी FIR, पुलिस ने ननदोई के घर से की बरामदगी - Kidnapping case
पुलिस ने अपहरण के मामले का खुलासा करते हुए इसे प्रेम प्रसंग करार दिया है. महिला को न्यायिक हिरासत में लिया गया है. वहीं, ननदोई मौके से फरार हो निकला है.
मामले में पुलिस ने महिला को उसे ननदोई के यहां से बरामद किया है. इसके बाद दोनों के बीच प्रेम प्रसंग की बात उजागर हुई है. वहीं, ननदोई फरार होने में सफल हो गया है. पुलिस ने महिला को न्यायिक हिरासत में ले लिया है. पुलिस की मानें, तो महिला का बयान न्यायालय में कलमबंद कराया जाएगा. इसके बाद आदेशानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.
एक बच्चे की मां है महिला
महिला के पति नेथाना कांड संख्या 352/20 के तहत अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराया गया था. दर्ज एफआईआर के मुताबिक महिला एक बच्चे की मां है और उसका अपहरण कर लिया गया था. पुलिस इसे प्रेम प्रसंग का मामला बताते हुए आगे की कार्रवाई जारी रखने की बात कही है. ननदोई की तलाश जारी है.