नवादा: बिहार के नवादा में शिक्षक से लूटका पुलिस ने खुलासा कर दिया (Police Disclosed Looted from Teacher in Nawada) है. नवादा एसपी डीएस सावलाराम (Nawada SP DS Savalaram) के नेतृत्व में जिला एवं स्थानीय पुलिस की टीम ने घटना में शामिल आपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. शिक्षक को गोली मारकर जख्मी करते हुए बाइक लूटने की घटना में शामिल सभी बदमाशों की पहचान के बाद महज दो घंटे के भीतर नवादा पुलिस ने धर दबोचा.
ये भी पढ़ें-नवादा में चोरों का तांडव, ऑफिसर कॉलोनी में चोरी की घटना को दिया अंजाम
लूट में शामिल सभी बदमाश गिरफ्तार:बदमाशों के पास से घटना में उपयोग में लाया गया एक देसी कट्टा, एक खोखा, 3 जिंदा कारतूस के साथ लूटी गई बाइक और मोबाइल को बरामद किया गया है. सभी आरोपियों की गिरफ्तारी शाहपुर ओपी के पार्वती पहाड़ के समीप अपराध की योजना बनाते समय की गई. दरअसल, शुक्रवार शाम वारसलीगंज रेलवे स्टेशन परिसर से सब्जी खरीदकर बाइक से घर लौटने के दौरान स्टेशन के पास, चार की संख्या में रहे बाइक लुटेरों ने शिक्षक से बाइक लूट लिया था और उन्हें गोली मारकर जख्मी कर फरार हो गए थे.