बिहार

bihar

ETV Bharat / state

धधक रहीं थीं शराब की 30 भट्ठियां, 150 क्विंटल जावा महुआ समेत की गईं नष्ट - law and order of bihar

पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए धधक रहीं शराब की 30 भट्ठियों को नष्ट किया है. वहीं, छापेमारी की आहट मिलते ही शराब माफिया मौके से फरार हो निकले.

नवादा की खबर
नवादा की खबर

By

Published : Aug 9, 2020, 7:23 PM IST

नवादा : जिले के रजौली में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए धधक रहीं शराब की 30 भट्ठियों को नष्ट किया है. इन भट्ठियों के पास से शराब बनाने वाले उपकरण और 150 क्विंटल जावा महुआ की बरामदगी की गई. जिसे मौके पर नष्ट कर दिया गया.

अवैध शराब को लेकर जिले के रजौली थानााध्यक्ष सह इंस्पेक्टर सुजय विद्यार्थी के निर्देश पर एसआई मुनिलाल पासवान के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर छापेमारी की गई. रविवार को हुई छापेमारी में पुलिस ने 30 शराब भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया. साथ ही बरामद भारी मात्रा में जावा महुआ और तैयार शराब को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया.

जंगलों में धधक रहीं थी भट्ठियां
शराब बनाने के उपकरण को पुलिस ने जब्त कर थाना ले आई है. रजौली थाना क्षेत्र के फरकाबुजुर्ग जंगलों के बीच नगरवातरी के साथ अन्य कई जगहों पर अवैध शराब 30 अलग अलग भट्ठियों को ध्वस्त किया गया है. बताया जा रहा है यहां अवैध देशी शराब की भट्ठियों में अवैध महुआ शराब चुलाई किया जा रहा था. जिसके गुप्त सूचना के अधार पर एएसआई ने ढाई दर्जन भट्टियों को ध्वस्त कर किया.

जमकर हो रही थीं शराब की बिक्री
पुलिस की आने की भनक दूर से हीं लगते ही अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त लोग जंगल का फायदा उठा वहां से भागने में सफल रहे. इस कार्रवाई में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. वहीं, दूसरी ओर शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है. सूत्रों की मानें तो सुबह 4 बजे से लेकर 6 बजे तक ये कारोबारी रजौली थाना क्षेत्र से लेकर अकबरपुर, हिसुआ के अलावा अन्य कई जगहों तक शराब को डिलीवरी देने के लिए निकल जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details