नवादा: जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर पुलिस ने उत्पाद अधिनियम के तहत फरार चल रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
यह भी पढ़ें-नवादा: जहरीली शराब से मौत मामले में अब अवर निरीक्षक नागेन्द्र प्रसाद सस्पेंड
थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने कहा, "कस्बा पचरूखी गांव के रणवीर तिवारी का साला और भोजपुर जिला के संदेश गांव के निवासी अवधेश मिश्रा (पिता हीरालाल मिश्रा) को गिरफ्तार किया गया है."
पति-पत्नी गिरफ्तार
"दूसरी छापेमारी रहीमपुर गांव में की गई. यहां से उत्पाद अधिनियम में फरार चल रहे धानो मांझी और उनकी पत्नी पतिया देवी को गिरफ्तार किया गया. तीनों के खिलाफ पहले अवैध शराब कारोबार संबंधी केस दर्ज किया गया था. तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है."- मुन्ना कुमार वर्मा, थानाध्यक्ष, अकबरपुर
यह भी पढ़ें-उत्पाद विभाग की टीम ने किया शराब फैक्ट्री का उद्भेदन