नवादाःसदर अस्पताल की लापरवाही एक बार फिर सामने आई है. दवा काउंटर के बाहर ऊपरी शेड नहीं होने के कारण धूप और बरसात में मरीज और उनके परिजनों को काफी परेशानी हो रही है.
नवादाः सदर अस्पताल में शेड की कमी, धूप और बारिश के बीच दवा लेने को मजबूर हैं मरीज - Nawada Civil Surgeon
सदर अस्पताल में दवा काउंटर के बाहर शेड नहीं होने के कारण मरीज और उनके परिजनों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. यहां लोगों को धूप और बारिश का सामना करना पड़ता है.
लोगों को हो रही परेशानी
शुक्रवार को हुई बारिश से सदर अस्पताल की कुव्यवस्था की खोल खुल गई. दवा लेने के लिए महिला कांउटर के बारह लाइन में खड़ी महिलाएं बारिश में भींगकर अपनी बारी का इंतजार कर रही थी. महिलाओं ने कहा कि यहां पर ऊपरी शेड नहीं होने के कारण भींगना पड़ रहा है. सरकार को इसकी व्यवस्था करानी चाहिए.
सिविल सर्जन ने दिया आश्वासन
इस बारे में बात करने कर प्रभारी सिविल सर्जन जितेन्द्रनाथ ने कहा कि दवा काउंटर के बाहर जल्द ही ग्रीन एलवेस्टर डलवा दिया जाएगा. ताकि दवा लेने के लिए वहां खड़े लोगों को धूप और बारिश का सामना नहीं करना पड़े.