बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादाः सदर अस्पताल में शेड की कमी, धूप और बारिश के बीच दवा लेने को मजबूर हैं मरीज - Nawada Civil Surgeon

सदर अस्पताल में दवा काउंटर के बाहर शेड नहीं होने के कारण मरीज और उनके परिजनों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. यहां लोगों को धूप और बारिश का सामना करना पड़ता है.

nawada Sadar Hospital
nawada Sadar Hospital

By

Published : Mar 14, 2020, 10:19 AM IST

नवादाःसदर अस्पताल की लापरवाही एक बार फिर सामने आई है. दवा काउंटर के बाहर ऊपरी शेड नहीं होने के कारण धूप और बरसात में मरीज और उनके परिजनों को काफी परेशानी हो रही है.

लोगों को हो रही परेशानी
शुक्रवार को हुई बारिश से सदर अस्पताल की कुव्यवस्था की खोल खुल गई. दवा लेने के लिए महिला कांउटर के बारह लाइन में खड़ी महिलाएं बारिश में भींगकर अपनी बारी का इंतजार कर रही थी. महिलाओं ने कहा कि यहां पर ऊपरी शेड नहीं होने के कारण भींगना पड़ रहा है. सरकार को इसकी व्यवस्था करानी चाहिए.

पेश है रिपोर्ट

सिविल सर्जन ने दिया आश्वासन
इस बारे में बात करने कर प्रभारी सिविल सर्जन जितेन्द्रनाथ ने कहा कि दवा काउंटर के बाहर जल्द ही ग्रीन एलवेस्टर डलवा दिया जाएगा. ताकि दवा लेने के लिए वहां खड़े लोगों को धूप और बारिश का सामना नहीं करना पड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details