नवादा:हिसुआ विधानसभा अन्तर्गत नरहट प्रखंड क्षेत्र के दायबिगहा डीह वार्ड नम्बर 13 में लगातार हो रही बारिस के कारण दायबिगहा डीह से बाहर आवागमन ठप्प हो गया है. ग्रामीणों को गांव से बाहर निकलने के लिए चारों तरफ का रास्ता जलमग्न हो गया. जिस कारण ग्रामीण अपने रोजी-रोजगार के लिए या फिर किसी भी जरुरी काम से मार्केट जाने में असमर्थ हो गये हैं.
नवादा: लगातार हो रही बारिश से ग्रामीणों की बढ़ी परेशानी, यातायात प्रभावित - नवादा
हिसुआ विधानसभा अन्तर्गत नरहट प्रखंड क्षेत्र के दायबिगहा डीह वार्ड नम्बर 13 में लगातार हो रही बारिस के कारण दायबिगहा डीह से बाहर आवागमन ठप्प हो गया है. ग्रामीणों को गांव से बाहर निकलने के लिए चारों तरफ का रास्ता जलमग्न हो गया.
ग्रामीणों को काम होने पर कमर भर पानी में उतर कर जाना पड़ता है. गांव के लोगों ने इस बार रोड नहीं तो वोट नहीं के नारे के साथ वोट बहिष्कार का फैसला लिया है. उन्होंनें कहा कि जब तक दायबिगहा डीह की इस विकट समस्या का समाधान नहीं होगा तब तक कोई ग्रामीण वोट नहीं देगा. यहां रेलवे लाइन के उत्तर और दक्षिण दोनों तरफ रोड है लेकिन रेलवे लाइन के उपर या नीचे कहीं से सरकार द्वारा सुगम रास्ता नहीं बनाया गया.
चुनाव बहिष्कार का फैसाल
गांव के लोगों ने इस बार विधानसभा चुनाव में रोड नहीं तो वोट नहीं के नारे का संकल्प लिया है. ग्रामीण कमल किशोर सिंह, जयराज सिंह, सुभाष चंद्र सिन्हा, सतीश चंद्र सिन्हा, मनोज सिंह, रूपेश कुमार, हंस राज कुमार, विक्की कुमार, मनीष कुमार, दीपेश कुमार, रिशु कुमार आदि ने बताया कि सबसे बड़ी समस्या रेलवे लाइन के ऊपर या नीचे से रास्ता का निर्माण नहीं होना है.