बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा: व्रजपात की चपेट में आने से 2 की मौत, 3 की हालत गंभीर - refer hospital

घटना के बाद इलाके में खलबली मच गई. आसपास लोगों ने फौरन जख्मी को पीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां, गंभीर हालत देखते हुए घायलों को नवादा के अस्पताल में रेफर कर दिया गया.

मृतक

By

Published : Jul 1, 2019, 8:09 AM IST

Updated : Jul 1, 2019, 8:22 AM IST

नवादा: जिले के कौवाकोल थाना क्षेत्र स्थित पाली गांव में अचानक वज्रपात की चपेट में पांच लोग आ गए. इस घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, तीन लोग झुलस गए हैं. इलाज के लिए उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पूरा मामला

दरअसल, गांव के पांच लोग घर के बाहर बैठे हुए थे. तभी तेज बारिश हुई और जोर से बिजली गरजने लगी. इस डर से लोगों ने पेड़ के पीछे छिपने की कोशिश की. लेकिन, तब तक काफी देर हो चुकी थी. वज्रपात पांच लोगों को अपनी चपेट में ले चुका था. जिसमें 2 की मौत हो गई और तीन बुरी तरह से जख्मी हो गया. इस घटना के बाद इलाके में खलबली मच गई. आसपास लोगों ने फौरन जख्मी को पीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां, गंभीर हालत देखते हुए घायलों को नवादा के अस्पताल में रेफर कर दिया गया.

वज्रपात स 2 की मौत

घायल का बयान

घायल संतोष ने बताया कि हल्की बारिश हो रही थी. सभी लोग घर के बाहर बैठकर बातें कर रहे थे. तभी जोर से बिजली गरजने लगी. इस डर से सभी पेड़ के नीचे छिप गए. लेकिन, मौत ने पीछा नहीं छोड़ा. ठनका गिरने से दो की मौत हो गई. बाकी घायलों का इलाज चल रहा है.

Last Updated : Jul 1, 2019, 8:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details